स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की जूनियर असोसिएट क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, जो के जल्द ही खत्म होने वाला है. अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. बताया जा रहा है कि परीक्षा के रिजल्ट जुलाई के तीसरे हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट 18 जुलाई के आस-पास जारी किए जा सकते हैं. हालांकि रिजल्ट को लेकर बैंक की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है और वेबसाइट पर भी कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि एसबीआई जेए क्लर्क प्री परीक्षा का आयोजन 23,24 और जून को किया गया था.
8वीं,10वीं,12वीं और ग्रेजुएट के लिए निकली वैकेंसी, यहां करें अप्लाई
प्री परीक्षा के बाद मेंस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार भाग लेंगे. वहीं मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जुलाई के अंत तक जारी किए जा सकते हैं. गौरतलब है कि बैंक ने क्लर्क पदों पर 8301 उम्मीदवारों के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे और परीक्षा का आयोजन किया था, जिसका रिजल्ट जारी करने का समय आ गया है.
12वीं पास के लिए इन पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
बताया जा रहा है कि 5 अगस्त को मेंस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा और उसके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.