scorecardresearch
 

कभी बैंक PO की नौकरी से शुरू किया था करियर, अब बने SBI चेयरमैन

केंद्र सरकार ने रजनीश कुमार को भारतीय स्टेट बैंक का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. वह अरुंधति भट्टाचार्य की जगह लेंगे. उन्हें तीन साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है.

Advertisement
X
रजनीश कुमार
रजनीश कुमार

Advertisement

केंद्र सरकार ने रजनीश कुमार को भारतीय स्टेट बैंक का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. वह अरुंधति भट्टाचार्य की जगह लेंगे. उन्हें तीन साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है.

रजनीश कुमार फिलहाल SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर में से एक हैं. बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने जून में बैंक के चार मै‍नेजिंग डायरेक्टर्स का इंटरव्यू लिया था. इसके बाद बीबीबी ने केंद्र सरकार को नाम सुझाए थे. अरुंधति का कार्यकाल शुक्रवार को पूरा हो रहा है.

केंद्र सरकार ने अरुंधति का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया था.  उन्हें 7 अक्टूबर, 2016 को एक साल ओर चेयरमैन के तौर पर दिया गया था.

कौन हैं रजनीश कुमार

SBI जनरल इंश्‍योरेंस वेबसाइट पर उनकी प्रोफाइल से पता चलता है कि, रजनीश कुमार को मैनेजिंग डायरेक्‍टर (नेशनल बैंकिंग ग्रुप) का पद 2 नवंबर 2015 को दिया गया था. रजनीश कुमार SBI में मैनेजिंग डायरेक्‍टर (Compliance & Risk) भी हैं. इससे पहले ये SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के भी प्रमुख रहे हैं.

Advertisement

रजनीश कुमार ने 1980 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर SBI ज्‍वाइन किया था. इसके बाद उन्‍होंने बैंक में कई जिम्‍मेदारियां संभाली.

कुमार को क्रेडिट, प्रोजेक्‍ट फाइनेंस, फॉरेन एक्‍सचेंज और रिटेल बैंकिंग संभालने का खास तौर पर तर्जुबा है. तीन दशक से लंबे करियर में उन्‍होंने डिप्‍टी जनरल मैनेजर पुणे जोन, जनरल मैनेजर (NW-II) मुंबई, रीजनल हैड एसबीआई (यूके), चीफ जनरल मैनेजर, नॉर्थ ईस्‍ट सर्कल और चीफ जनरल मैनेजर प्रोजेक्‍ट फाइनेंस जैसे अहम पदों पर काम किया है.

बताया जाता है कि रजनीश कुमार को घूमने का शौक है. वे कई देशों में घूम चुके हैं. उन्‍हें स्‍पोर्ट्स पसंद है और वे काफी अच्‍छा बैडमिंटन भी खेलते हैं.

Advertisement
Advertisement