scorecardresearch
 

NEET के जरिए होंगे निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले: कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला संबंधित आदेश को वापस लेते निजी मेडिकल कॉलेजों में भी दाखिला राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के जरिए करने का आदेश जारी किया है.

Advertisement
X

सुप्रीमकोर्ट ने निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला संबंधित अपने पहले के आदेश को वापस लेते हुए सोमवार को कहा कि निजी मेडिकल कॉलेजों में भी दाखिला अब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के जरिए होगा.

Advertisement

इससे पहले के आदेश में सुप्रीमकोर्ट ने व्यवस्था दी थी कि निजी चिकित्सा महाविद्यालयों को दाखिले के लिए एनईईटी का रास्ता अपनाने की जरूरत नहीं है और वे परीक्षा लेकर स्नातक (यूजी) एवं स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं.

18 जुलाई, 2013 को आए आदेश की समीक्षा की अपील स्वीकार करते हुए सुप्रीमकोर्ट की संविधान पीठ ने निजी चिकित्सा महाविद्यालयों को छात्रों को एनईईटी के बगैर मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की दी गई छूट वापस ले ली. संविधानपीठ में न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे, न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी, न्यायमूर्ति आर. के. अग्रवाल, न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और न्यायमूर्ति आर. भानुमति शामिल थे.

भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) ने सुप्रीमकोर्ट से पूर्व के फैसले की समीक्षा की अपील की थी. आदेश को वापस लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले की नए सिरे से सुनवाई का आदेश दिया था.

Advertisement

इस आदेश से देश के 600 निजी मेडिकल कॉलेज प्रभावित होंगे. वर्ष 2013 में 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की पीठ के बहुमत के फैसले में कहा गया था कि एमसीआई को एनईईटी के आयोजन का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि वह केवल मेडिकल शिक्षा का नियमन करती है.

Advertisement
Advertisement