राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) परीक्षा 1 मई को आयोजित हुई. इस परीक्षा में गैरहाजिर रहने वाले उम्मीदवारों को दोबारा कोई मौका नहीं मिलेगा. यह परीक्षा दो चरण में होगी.
सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा कि नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेस टेस्ट (नीट) इस साल दो चरणों 1 मई और 24 जुलाई को हो रहा है् पहले चरण में वे छात्र शामिल होंगे, जो एआईपीएमटी के लिए आवेदन कर चुके हैं. दूसरे चरण में वे छात्र शामिल होंगे जिन्होंने राज्य स्तरीय परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2016-17 में अंडर ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दो राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एईईटी) कराने से संबंधित अपने फैसले पर शनिवार को दोबारा विचार करने से इनकार कर दिया था.
अदालत ने 29 अप्रैल को एक मई और 24 जुलाई को एनईईटी की परीक्षा कराने के आदेश को दोहराया था, हालांकि अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने 28 अप्रैल को पारित सुप्रीम कोर्ट के आदेश में संशोधन की मांग की थी. उनका कहना था कि बहुत सारे छात्र जिनकी पढ़ाई क्षेत्रीय भाषाओं में हुई है वे अंग्रेजी में निपुण नहीं हैं और एक मई को होने वाली एनईईटी 1 की परीक्षा में शामिल होने में उन्हें परेशानी होगी.