scorecardresearch
 

यूजीसी की पहल के तहत शैक्षणिक पदों पर विद्वानों की नियुक्ति

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) की पहल पर देश के संस्थानों में वैज्ञानिक संकायों के लिए शैक्षणिक पदों पर 102 विद्वानों की नियुक्ति की गई है, जिनमें 45 फीसदी विदेश से हैं.

Advertisement
X
UGC
UGC

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) की पहल पर देश के संस्थानों में वैज्ञानिक संकायों के लिए शैक्षणिक पदों पर 102 विद्वानों की नियुक्ति की गई है, जिनमें 45 फीसदी विदेश से हैं.

Advertisement

राष्ट्रीय स्तर पर उच्च स्तरीय और विदेश में काम करने वाले शिक्षकों की नियुक्ति के कार्यक्रम के तहत ये नियुक्तियां की गई हैं. इस कार्यक्रम के तहत पांच साल की अवधि में 1,000 शिक्षकों की नियुक्त किया जाना है.

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की ओर से संकाय की नियुक्ति जारी की गई. यूजीसी ने एक बयान में कहा, ‘हमारे तरफ से उठाए गए इस कदम का एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि सफल लोगों में 23 फीसदी महिला उम्मीदवार और 45 फीसदी विदेश से हैं.’
-इनपुट भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement