scorecardresearch
 

ब्रिटेन: स्कूल ने लड़कियों से कहा- छोटी स्कर्ट छोड़ो और कम मेकअप करो

ब्रिटेन में एक गर्ल्स स्कूल ने सीनियर छात्राओं के छोटी स्कर्ट पहनने पर बैन लगाते हुए उन्हें सादगी वाला सूट पहनने और कम से कम मेकअप करने को कहा है. यह कदम उन्हें सीखने के प्रति प्रतिबद्ध रखने को लेकर उठाया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ब्रिटेन में एक गर्ल्स स्कूल ने सीनियर छात्राओं के छोटी स्कर्ट पहनने पर बैन लगाते हुए उन्हें सादगी वाला सूट पहनने और कम से कम मेकअप करने को कहा है. यह कदम उन्हें सीखने के प्रति प्रतिबद्ध रखने को लेकर उठाया गया है.

Advertisement

हार्टफोर्डशायर स्थित सेंट मार्गरेट स्कूल ने 'ए' लेवल की छात्राओं के छोटी स्कर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है. स्कूल की प्रधानाध्यापिका रोज हार्डी ने ‘सोबर’ सूट के एक नए ड्रेस कोड और कम से कम मेकअप पर जोर देते हुए कहा है कि स्मार्ट वेश भूषा एक प्रोफेशनल और लक्ष्य केंद्रित व्यवहार को जाहिर करती है.

हालांकि ‘द टेलीग्राफ’ की खबर के मुताबिक यह कदम अभिभावकों को रास नहीं आया है. उन्होंने छात्राओं को खुद को अभिव्यक्त करने के लिए और अधिक आजादी देने की मांग की है. अभिभावकों ने स्कूल को पत्र लिखा है कि वे इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि स्कूल को ऐसा सादा, मातमी और अप्रचलित ड्रेस कोड हमारी लड़कियों पर थोपने की क्या जरूरत है.

रंग और कपड़े के साथ ही ड्रेस कोड जुराबों पर भी बैन लगाते हुए स्कूल ने इस बात पर जोर दिया है कि लड़कियों की हेयरस्टाइल बढ़िया होनी चाहिए और विज्ञान व प्रायोगिक विषयों के लिए लंबे बाल पीछे बंधे होने चाहिए.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Live TV

Advertisement
Advertisement