दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने फैसला किया है कि एडमिशन में डोनेशन लेने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
शिक्षा निदेशालय ने बच्चों के पैरेंट्स को राहते देते हुए जारी किए आदेश में साफ कहा है कि एडमिशन के लिए बच्चों और पैरेंट्स का कोई टेस्ट भी नहीं लिया जाएगा. दिल्ली में बच्चों के एडमिशन को लेकर कई बार पैरेंट्स शिकायत कर चुके हैं कि स्कूलों में डोनेशन मांगी जाती है. शिक्षा निदेशालय ने राइट टू एजुकेशन के तहत यह आदेश जारी किया है.
निदेशालय ने दिल्ली के सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वे स्कूल के मेन गेट पर यह निर्देश लगाएं कि कोई भी स्कूल दाखिले के समय डोनेशन नहीं मांग सकता है क्योंकि यह एक दंडनीय अपराध है.