scorecardresearch
 

बिहार में मिड डे मील खाने से 15 बच्चे बीमार

बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में 19 जून को एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से कम से कम 15 बच्चे बीमार हो गए. सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में 19 जून को एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से कम से कम 15 बच्चे बीमार हो गए. सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

परबत्ता थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि अगुआनी डुमरिया गांव स्थित मिड्ल स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद करीब 15 बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की. इसके बाद स्कूल प्रशासन की ओर से सभी पीड़ित बच्चों को परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

उन्होंने बताया कि खाने में दी गई सामग्रियों को सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा जा रहा है. कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला 'फूड प्वॉइजनिंग' का लग रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement