scorecardresearch
 

केरल: स्कूल में लड़के-लड़कियों के बीच हो 1 मीटर की दूरी

केरल राज्य के कोट्ट्यम जिले में एक स्कूल ने छात्र और छात्राओं के बीच दूरी बनाकर रखने के लिए एक अजीब सा नियम बनाया है. स्कूल में 4-17 साल तक के स्टूडेंट्स पढ़ते हैं.

Advertisement
X
Pallikoodam
Pallikoodam

केरल राज्य के कोट्ट्यम जिले में एक स्कूल ने छात्र और छात्राओं के बीच दूरी बनाकर रखने के लिए एक अजीब सा नियम बनाया है. स्कूल में 4-17 साल तक के स्टूडेंट्स पढ़ते हैं.

Advertisement

स्कूल के नोटिस में कहा गया है कि लड़के और लड़कियां कैंपस में एक दूसरे को आदर सम्मान दें इसके लिए उनके बीच कम से कम हर समय एक मीटर की दूरी होनी चाहिए.

इसके अलावा नोटिस में यह भी कहा गया है कि सीनियर स्टूडेंट्स को जूनियर स्टूडेंट्स के साथ दोस्ती नहीं करनी चाहिए. यह स्कूल केरल के अच्छे स्कूलों में शुमार है. इस बारे में कई लोगों का मानना है कि स्कूल अब वैसे नियम कानून लगा रहा है जिसका वो खुद कभी विरोध कर रहा था.

आपको बता दें कि केरल में साक्षरता दर 94 फीसदी है जो कि भारत में सबसे ज्यादा है. वहीं, इस राज्य में महिलाओं की साक्षरता दर 92 फीसदी है.

Advertisement
Advertisement