दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) का स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) जल्दी ही 11 नये अंडरग्रेजुएट कोर्सेज शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इन नये कोर्स को नये एकेडमिक सेशन से शुरू किया जा सकता है.
न्यूट्रिशन साइंस पढ़ाने वाले 10 टॉप इंस्टीट्यूट
हालांकि इन 11 कोर्स को फिलहाल यूनिवर्सिटी की अथॉरिटी से मंजूरी नहीं मिली है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो ओपन डिस्टेंस लर्निंग स्कूल में बड़े बदलाव हो सकते हैं.
19 मार्च को है CET परीक्षा, जानिये कैसे करें एप्लाई
बता दें कि इन 11 कोर्स में ऐसे कोर्स को शामिल किया गया है, जिनमें DU में पिछले साल सबसे ज्यादा संख्या में छात्र एडमिशन से वंचित रह गए.
ब्रिटिश काउंसिल दे रही है 10 लाख पाउंड की
स्कॉलरशिप
आंकड़ों की मानें तो SOL के जरिये करीब 4.3 लाख छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. फिलहाल SOL में पांच अंडरग्रेजुएट कोर्स चलाए जा रहे हैं, जिसमें बीए, बीकॉम, बीए ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस, बीकॉम ऑनर्स और बीए इंग्लिश शामिल हैं.