बारिश के बाद बढ़ी ठंड की वजह से गाजियाबाद के स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे. क्लास 1 से 8 तक सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
इससे पहले आठ जनवरी तक स्कूल बंद किए गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, ये आदेश परिषदीय विद्यालयों के साथ ही सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों पर भी लागू होगा. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि ठंड में बच्चों को होने वाली परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.