मौसम के बदलते मिजाज हमें बड़े प्राकृतिक बदलाव का इशारा कर रहे हैं. आने वाले समय में स्थिति कैसी होगी और क्लाइमेट चेंज के खतरों को देखते हुए हमें क्या कदम उठाने चाहिए, इसके बारे में जानकारी देने के लिए एक स्पेशल 16 वातानुकूलित डिब्बों वाली 'साइंस एक्सप्रेस' चलाई गई है.
गुरुवार को नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई इस ट्रेन का पूरा नाम है साइंस एक्सप्रेस क्लाइमेट एक्शन स्पेशल (एसईसीएएस) और इसे चलती-फिरती विज्ञान प्रदर्शनी कहा जा सकता है. इस ट्रेन के भीतर क्लाइमेट चेंज व इसके प्रभावों और उनसे निपटने के उपायों को दर्शाया गया है. अगले सात महीनों तक यानी मई 2016 तक यह ट्रेन देशभर में 60 से ज्यादा जगहों पर जाएगी और यहां लोगों के बीच क्लाइमेट चेंज के बारे में जागरूकता पैदा करेगी.
साइंस एक्सप्रेस देश में कई जगहों पर अगले सात महीनों तक यानी मई 2016 तक चलती रहेगी। इस दौरान ये देश भर में 60 से ज्यादा जगहों पर जाएगी और यहां पर लोगों के बीच क्लाइमेट चेंज के बारे में जागरूकता पैदा करेगी। यूं तो प्रदर्शनी सबके लिए खुली है, लेकिन इसका मुख्य लक्ष्य छात्र और अध्यापक हैं.
अपनी तरह की इस अनूठी रेलगाड़ी को रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा भू-विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रकाश जावड़ेकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
'साइंस एक्सप्रेस' से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए देखें : www.sciencexpress.in
या फिर sciencexpress@gmail.com पर ई-मेल भेजा जा सकता है.
गाड़ी में सवार दल से संपर्क करने के लिए नंबर है : 09428405407