scorecardresearch
 

11 ऐसे दिलचस्प साइंटिफिक फैक्ट्स जिन्हें हर किसी को जानना चाहिए

बचपन के दिनों में यदि किसी एक सब्जेक्ट को हम सबसे अधिक इग्नोर करते थे तो वह सब्जेक्ट साइंस था, लेकिन आज हमें अपने उस इग्नोरेंस पर गुस्सा आता है. जानिए साइंस के कुछ ऐसे ही दिलचस्प फैक्ट्स के बारे में...

Advertisement
X
Scientific Facts
Scientific Facts

Advertisement

ऐसा हम सभी के साथ हुआ है और आज की जनरेशन के साथ भी हो रहा है. हम सभी को साइंस कुछ इस तरह पढ़ाया गया है कि वह हमें इंटरेस्टिंग लगने के बजाय बोरिंग लगता रहा है. चाहे वह बायोलॉजी हो, केमिस्ट्री हो या फिर फिजिक्स हो. मैं भी इसका भुक्तभोगी रहा हूं. आज जरूरत है कि साइंस के फैक्ट्स को आसान और हल्के-फुल्के अंदाज में परोसा जाए. शायद ऐसा करने से हम साइंस को एक पॉपुलर विषय बना सकें.

इसी के मद्देनजर हम खास आपके लिए लाए हैं साइंस के ऐसे मजेदार फैक्ट्स जिन्हें जानने के बाद आप अपने ग्रुप के साइंटिस्ट और तुर्रम खां बन सकते हैं.

1. मनुष्य के शरीर के भीतर 62,000 मील की रक्त धमनियां होती हैं. एक-दूसरे से जोड़ देने पर ये पूरी पृथ्वी के ढाई चक्कर लगा सकती हैं.

Advertisement

2. एक सामान्य मनुष्य के शरीर पर किसी भी ह्यूमन सेल से दस गुना अधिक बैक्टिरिया होते हैं.

3. ग्रेट बरियर रीफ को पृथ्वी पर जीवित सबसे बड़ा जीव या स्ट्रक्चर कह सकते हैं. यह 2000 किलोमीटर से भी अधिक दायरे में फैला है.

4. एक सामान्य इंसान अपनी पूरी जिंदगी में पृथ्वी के पांच चक्कर लगा लेता है.

5. किसी भी व्यक्ति की रक्त कोशिकाएं 60 सेकेंड के भीतर शरीर का पूरा सर्किट पूरा कर लेती हैं.

6. एक सामान्य मनुष्य प्रत्येक वर्ष लगभग 430 कीड़े खा जाता है.

7. आज से 60-65 मिलियन वर्षों पहले मानव और डॉल्फिन के पूर्वज एक ही थे.

8. मनुष्य कृत्रिम तौर पर सूरज की रोशनी से लाख गुनी अच्छी लेजर लाइट का निर्माण कर सकता हैं.

9. किसी साइकिल पर अधिकतम दर्ज की गई स्पीड 166.94 मील प्रति घंटा है. यह कीर्तिमान फ्रेड रॉम्पेलबर्ग के नाम है.

10. एक फोटॉन को सूर्य के अंत:स्थल से सूर्य के बाह्य कक्ष में आने में 40,000 साल लग जाते हैं, जबकि पृथ्वी की सतह तक आने में महज 8 मिनट लगते हैं.

11. पोलर भालूओं को इन्फ्रारेड कैमरों की मदद से भी नहीं डिटेक्ट किया जा सकता. ऐसा उनके पारदर्शी फर की वजह से होता है.

Advertisement

तो भैया, कहो कैसी रही? उम्मीद करते हैं कि आपके लिए यह सारी जानकारियां फायदेमंद होंगी. आखिर साइंस के फैक्टस किसे अच्छे नहीं लगते...

Advertisement
Advertisement