scorecardresearch
 

वैज्ञानिकों ने बनाया कैंसर की पहचान के लिए डिवाइस, दंग रह गई दुनिया

जानलेवा बीमारी कैंसर का नाम सुनते ही रूह कांप उठती है. इसी से बचने के लिए अमेरिकी वैज्ञानिकों ने ऐसा पेन डिवाइस बनाया है, जो कैंसर टिश्यू 10 सेकंट में पकड़ लेगा. जानें क्या है डिवाइस की कीमत

Advertisement
X
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

Advertisement

कैंसर एक बड़ी बीमारी है लेकिन सही वक्‍त पर पता चल जाए तो लाइलाज नहीं रही. कैंसर की बीमारी का जल्द से जल्द पता चल सके, इसके लिए अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक खास 'पेन' डिवाइस का अविष्कार किया है. हम सब कैंसर का नाम सुनकर डर जाते हैं. लेकिन आपको जानकर राहत मिलेगी की एक छोटा सा 'पेन डिवाइस' महज 10 सेंकंड में शरीर में कैंसर टिश्यू यानी लक्षणों की पहचान कर सकता है.

टेक्सास यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ये डिवाइस डेवलेप किया है.  उन्होंने कहा है कि इस 'पेन' डिवाइस को आसानी से हाथ से पकड़ा जा सकता है, और ये 10 सेकंड में कैंसर टिश्यू की पहचान कर लेगा.

इससे कैंसर की पहचान तेजी और बेहतर तरीके से की जा सकती है. बता दें साइंस ट्रांस्लेशनल मेडिसिन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट में इस पेन डिवाइस के नतीजे 96 प्रतिशत तक सही पाए गए हैं. इस पेन डिवाइस को अगले साल मार्केट में लाया जाएगा.

Advertisement

भारत में बढ़ी चाइल्ड पोर्नोग्राफी सर्च, ऐसे रखें बच्चों को सेफ

कम रखी गई है कीमत

इस पेन में 1.5 मिमी तक टिश्यू को पहचाना जा सकता है. साइंटिस्ट इस पेन को 0.6 मिमी के टिश्यू की पहचान लायक बनाने में जुटे हैं. फिलहाल ये डिवाइस अभी मार्केट में नहीं आया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत कम रखी जाएगी. हालांकि इसमें लगा स्पेक्ट्रोमीटर महंगा और भारी है. वे स्पेक्ट्रोमीटर को छोटा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

कैसे काम करेगा 'पेन' डिवाइस

सबसे पहले इस पेन को कैंसर की संभावना वाली जगह पर रखा जाएग. फिर पेन से पानी की एक छोटी-सी बूंद निकलती है. इसके बाद जीवित कोशिकाओं के भीतर मौजूद रसायन पानी की उस बूंद की तरफ जाने लगता है, जिसे परीक्षण के लिए पेन वापस सोख लेता है.

...कौन हैं रोहिंग्या? जिन्हें कोई भी देश अपनाने को तैयार नहीं

इस पेन को स्पेक्ट्रोमीटर से जोड़ा गया है, यह स्पेक्ट्रोमीटर हर सेकंड में हजारों रसायनों का माप कर सकता है. इस पेन की मदद से एक प्रकार का रसायनिक फिंगरप्रिंट तैयार किया जाता है जो डॉक्टर को यह पहचानने में हेल्प करता है टिश्यू में कैंसर है या नहीं. इस तकनीक का परीक्षण 253 सैम्पल पर किया गया है. इस पेन के ज़रिए 1.5 मिलिमीटर तक छोटा टिश्यू पहचाना जा सकता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement