scorecardresearch
 

आर्कियोलॉजी में है करियर की अपार संभावनाएं

अगर आप इतिहास, मानव विकास और पुरानी सभ्यताओं को जानने में रुचि रखते हैं तो आर्कियोलॉजी आपके करियर के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. एक आर्कियोलॉजिस्ट के तौर पर नई चीजों को जानने का मौका तो मिलता ही है साथ ही सैलरी भी अच्‍छी होती है.

Advertisement
X
Iowa_archaeology_edgewater
Iowa_archaeology_edgewater

अगर आप इतिहास, मानव विकास और पुरानी सभ्यताओं को जानने में रुचि रखते हैं तो आर्कियोलॉजी आपके करियर के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. एक आर्कियोलॉजिस्ट के तौर पर नई चीजों को जानने का मौका तो मिलता ही है साथ ही सैलरी भी अच्‍छी होती है.

Advertisement

क्या है आर्कियोलॉजी
पुरानी सभ्यता और संस्कृति के बारे में वैज्ञानिक नजरिए से जांच-परख करना आर्कियोलॉजी कहलाता है. इसमें पुरानी सामग्री की मदद से जानकारी हासिल की जाती है कि प्राचीन काल में लोगों का रहन-सहन कैसा था.

आर्कियोलॉजी से संबंधित कोर्स
आर्कियोलॉजी में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर कोर्स चलाए जाते हैं, जिन्होंने भी इंटरमीडिएट के दौरान इतिहास की पढ़ाई की है वे ग्रेजुएशन में आर्कियोलॉजी पढ़ सकते हैं. जबकि पीजी करने के लिए साइंस या आर्टस स्‍ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसमें आप पीएचडी की डिग्री भी हासिल कर सकते हैं.

पर्सनल स्किल
आर्कियोलॉजी फील्ड में आने वाले लोगों के पास विश्लेषणात्मक क्षमता, तार्किक सोच, विभिन्न भाषाओं का ज्ञान और कार्य के प्रति लगाव होना जरूरी है.

कहां मिलेगा रोजगार ?
पुरालेखन विभाग
पुरातत्व विभाग
यूनिवर्सिटी
प्राइवेट बिजनेस एजेंसी
ह्यूमन एंड हेल्थ सर्विस ऑर्गेनाइजेशन
आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया

कहां कर सकते हैं पढ़ाई ?
आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज रिसर्च एंड मैनेजमेंट
कर्नाटक यूनिवर्सिटी

आर्कियोलॉजी के लिए कहां करें विदेश में पढ़ाई ?
आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
स्टॉनी ब्रुक यूनिवर्सिटी

Advertisement

संभावनाएं और सैलरी
आर्कियोलॉजिस्ट की मांग मार्केट में तेजी से बढ़ रही है. सरकारी और प्राइवेट सेक्‍टर में आर्कियोलॉजिस्ट को रखा जा रहा है. इन दिनों कॉरपोरेट घराने भी आर्कियोलॉजिस्‍ट प्रोफेशनल की नियुक्ति कर रहे हैं. कई क्षेत्रों में रिसर्च के लिए भी इनकी मांग होती है. आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया में आर्कियोलॉजिस्ट पदों के लिए संघ लोक सेवा आयोग हर वर्ष परीक्षा आयोजित करता है.

Advertisement
Advertisement