scorecardresearch
 

स्टूडेंट्स से स्मृति ईरानी से फिर से बोर्ड परीक्षा लागू करने की मांग की

सतत समग्र मूल्यांकन यानी सीसीई को लेकर स्टूडेंट्स का फीडबैक सही नहीं रहा है, यही वजह है कि स्टूडेंट्स ने सरकार से मांग की कि वह फिर से बोर्ड परीक्षा लागू करें. स्टूडेंट्स को लगता है कि सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) प्रणाली लापरवाहपूर्ण रवैये को बढ़ावा देती है.

Advertisement
X
School Child
School Child

सतत समग्र मूल्यांकन यानी सीसीई को लेकर स्टूडेंट्स का फीडबैक सही नहीं रहा है, यही वजह है कि स्टूडेंट्स ने सरकार से मांग की कि वह फिर से बोर्ड परीक्षा लागू करें. स्टूडेंट्स को लगता है कि सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) प्रणाली लापरवाहपूर्ण रवैये को बढ़ावा देती है.

Advertisement

एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम  की मांग करते हुए छात्रों ने आग्रह किया कि सही सामग्रियों के अभाव में उन्हें एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए कोचिंग सेंटर का रूख करना पड़ता है.

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से बातचीत करते हुए विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों ने अपने सुझाव पेश किए. आपको बता दें कि यह पहल ऐसे समय में हो रही है जब मंत्रालय अगले साल नई शिक्षा नीति तैयार करने के कोशिश में लगा हुआ है.

छात्रों की ओर से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, करियर काउंसलिंग, शिक्षण पेशे को और आकषर्क बनाने जैसे सुझाव पेश किए गए.

चर्चा के दौरान सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) एक प्रमुख विषय बनकर उभरा और छात्रों की दलील थी कि इससे शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने में मदद नहीं मिल रही है.

Advertisement

ईरानी ने कहा कि वह छात्रों की ओर से उठाए गए विषयों को आगामी केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (केब) की बैठक में उठाएंगी.

Advertisement
Advertisement