अगर आप लड़की हैं और अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में इकलौती लड़कियों के लिए सीटें रिजर्व हो सकती हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल (एसी) की बैठक में इस पर विचार किया गया था. बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था कि नए सेशन में इकलौती लड़की संतानों के लिए सीटें रिजर्व हों. इस प्रपोजल पर यूनिवर्सिटी ने भी सकारात्मक रूख दिखाया है.
दरअसल, दिल्ली और देश में कई ऐसे यूनिवर्सिटीज हैं जहां ऐसा रिजवर्शेन सिस्टम लागू है. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में इंजीनियरिंग के कोर्सेज में इकलौती लड़कियों के लिए सीटें रिजर्व है.