scorecardresearch
 

कॉमनवेल्थ गेम्स: जानें- अभी तक भारत को किस गेम में कितने पदक मिले?

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार का प्रदर्शन जारी है. भारत ने स्वर्ण पद के साथ पदक की सूची में अपना खाता खोला था और पांचवे दिन भारत ने 17 मेडल अपनी झोली में डाल लिए हैं.

Advertisement
X
टेबल टेनिस महिला टीम
टेबल टेनिस महिला टीम

Advertisement

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार का प्रदर्शन जारी है. भारत ने स्वर्ण पद के साथ पदक की सूची में अपना खाता खोला था और पांचवे दिन भारत ने 17 मेडल अपनी झोली में डाल लिए हैं. भारत के इन 17 पदकों में 8 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. गोल्ड मेडल की लिस्ट में महिलाओं ने अपना दबदबा बनाए रखा है. आइए देखते हैं भारत को किस गेम में कितन मेडल हासिल हुए... (अपडेट- 9 अप्रैल- शाम 3.20 बजे तक)

शूटिंग में भारत को 7 मेडल हासिल हुए हैं, जिसमें दो गोल्ड, दो सिल्वर और तीन ब्रोन्ज मेडल शामिल है.

- जीतू रात ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता.

- मनू भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता.

Advertisement

- हीना सिधू ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता.

- मेहुली घोष ने महिला 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर मेडल जीता.

- ओम मिठारवाल ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रोन्ज मेडल जीता.

- रवि कुमार ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में ब्रोन्ज मेडल जीता.

- अपूर्वी चंदेला ने महिला 10 मीटर एयर राइफल में ब्रोन्ज मेडल जीता.

टेबल टेनिस में भारत की महिला टीम को गोल्ड मेडल मिला.

वेटलिफटिंग में भारत को 9 मेडल हासिल हुए हैं, जिसमें 5 गोल्ड, 2-2 सिल्वर और ब्रोन्ज शामिल है.

- सतीश कुमार ने पुरुष 77 किलो की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता.

- वेंकट राहुल ने पुरुष 85 किलो की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता.

- छानु साएखोम ने महिला 48 किलो की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता.

- संजीता छानु ने महिला 53 किलो की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता.

- पूनम यादव ने महिला 69 किलो की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता.

- प्रदीप सिंह ने पुरुष 105 किलो की कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता.

- गुरुराजा ने पुरुष 56 किलो की कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता.

- दीपक लाथेर ने पुरुष 69 किलो की कैटेगरी में ब्रोन्ज मेडल जीता.

- विकास ठाकुर ने पुरुष 94 किलो की कैटेगरी में ब्रोन्ज मेडल जीता.

Advertisement
Advertisement