सीलमपुर झुग्गी बस्ती में रहने वाले अब तक 14 छात्र इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश हासिल करने में कामयाब रहे हैं.
इन छात्रों के माता पिता रिक्शा चलाते हैं या घरों में बर्तन साफ करते हैं. अब तक घोषित दो कट आफ लिस्ट में सीलमपुर क्षेत्र की 12 लड़कियों सहित 14 छात्रों ने डीयू के विभिन्न कालेजो में प्रवेश हासिल किया है.
आशा सोसायटी के कार्यक्रम सहायक सुबोध कुमार मसीह ने कहा, सीलमपुर झुग्गी क्षेत्र से इस साल 78 छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिसमें से 12 ने 80 फीसदी से अधिक नंबर हासिल किये. क्षेत्र में सक्रिय एनजीओ आशा झुग्गी में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने तथा उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद का काम करता है.
सौगाथा ने झुग्गी के छात्रों में से सबसे अधिक 86.5 फीसदी नंबर हासिल किए और वह किरोड़ीमल कालेज में उर्दू आनर्स में सीट हासिल करने में कामयाब रही. उसके पिता सड़क पर रेहड़ी लगाते हैं.