तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में अलग इंटरमीडिएट बोर्ड बनाने के लिए मंजूरी दे दी है.
दरअसल, नियम के मुताबिक अलग राज्य बनने के बाद भी तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में एडमिशन के लिए कॉमन एग्जामिनेशन कई सालों तक एक साथ ही होगी.
तेलंगाना एजुकेशन मिनिस्टर जी जगदीश रेड्डी ने अलग से इंटरमीडिएट बोर्ड बनाने की मांग उठाई थी. मुख्यमंत्री राव ने नेशनल अकेडमी ऑफ कंस्ट्रक्शन के निरीक्षण के दौरान तेलंगाना इंटरमीडिएट बोर्ड के निर्माण को मंजूरी दे दी.
इस निर्माण के लिए आंध्रप्रदेश इंटरमीडिएट बोर्ड एक्ट का पालन किया जाएगा.