अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने सोमवार को जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की रैंकिंग में 9,245 अंकों के साथ पहला स्थान कायम रखा है. इसके साथ ही वो लगातार 157 हफ्ते से नंबर-1 पर बनी हुई हैं और वो इस मामले में ऑल टाइम दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. उन्होंने मार्टिना नवरातिलोवा के 156 हफ्ते के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
जर्मनी की एंजेलिक केरबर, सिमोना हालेप को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गई हैं. सिमोना को चौथा स्थान हासिल हुआ है. वहीं पौलेंड की एगनिस्का राडवांस्का को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेंकिक सातवें स्थान पर आ गई हैं जबकि इटली की फ्लाविया पेनेटा नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं. 10वें स्थान पर इटली की रोबर्टा विंसी हैं.
टॉप-10 महिला रैंकिंग
1. सेरेना विलियम्स (अमेरिका )9,245
2. एंजेलिक केरबर (जर्मनी) 5,700
3. एगनिस्का राडवांस्का (पौलेंड) 5,210
4.सिमोना हालेप (रोमानिया) 4,745
5. जी. मुगुरुजा (स्पेन) 4,642
6. मारिया शारापोवा (रूस) 3,672
7. बेलिंडा बेंकिक (स्विट्जरलैंड) 3,505
8. पेट्रा क्विटोवा (चेक गणराज्य) 3,478
9. फ्लाविया पेनेटा (इटली) 3,422
10. रोबर्टा विंसी (इटली) 3,325