युवा रोमांस करते-करते बीमार पड़ रहे हैं. बीमारी भी ऐसी, जो धीरे-धीरे शरीर में जंग लगा दे.
सेक्स पर हुए एक अध्ययन में ये बात सामने आई है. WHO के अनुसार, ओरल सेक्स के कारण सूजाक नाम की बीमारी हो रही है. ये बीमारी भारत समेत 50 देशों में तेजी से बढ़ रही है.
क्या है सूजाक
ये ऐसी यौन बीमारी है, जिसमें शरीर दवा का असर कम करने की शक्ति प्राप्त कर लेता है. मतलब शरीर पर दवाओं का असर नहीं होता.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
ग्लोबल ऐंटिबायॉटिक्स रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट पार्टनरशिप में यौन संक्रामक रोग कार्यक्रम की प्रमुख एमली ऐलिरॉल कहती हैं, 'ओरल सेक्स के दौरान अगर एक साथी इस बीमारी से पीडि़त हो तो दूसरे में ये संक्रमण फैल जाता है.'
क्यों खतरनाक है ये बीमारी
विशेषज्ञ इस बीमारी को इसलिए खतरनाक मान रहे हैं क्योंकि ऑरल गॉनरिया यानी मुंह का सूजाक नाम की इस बीमारी का पता लगाना बहुत मुश्किल है. उससे भी मुश्किल इसका इलाज है. ये बैक्टीरिया गले में मौजूद अन्य बैक्टीरिया से ऐंटिबायॉटिक्स को बेअसर करने की क्षमता हासिल करता है और बाद में सेक्स पार्टनर्स में ट्रांसफर हो जाता है.
दुनिया में कितने लोग पीडि़त
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में हर साल 7.8 करोड़ लोग सूजाक से संक्रमित हो रहे हैं. WHO ने कहा है कि इस बीमारी के बढ़ने के कई कारण हैं. लोग दूसरे देश की यात्रा करते हैं और वहां सेक्स पार्टनर से उनमें ये बीमारी फैलने का खतरा कई गुना ज्यादा हो जाता है.