बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया. शाहरुख खान को यह सम्मान विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया.
यह सम्मान शाहरुख को परोपकार और मानवता के क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान और अभिनेता के रूप में उनकी वैश्विक पहुंच को देखते हुए दिया गया है.
शाहरुख ने सम्मान लेते हुए कहा कि एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से यह सम्मान पाकर और विश्व के महान विचारकों, नेताओं और व्यक्तियों के नक्कशेकदम पर चलकर में प्रसन्न हूं.
उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि भारत और दक्षिण एशिया से कई और प्रतिभाशाली लोगों को एडिनबर्ग में पढ़ने, सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.’ शाहरुख ने यहां एक सार्वजनिक भाषण दिया. इस भाषण के दौरान विश्वविद्यालय के दक्षिण एशियाई छात्र यहां मौजूद थे.
I am a Doctor all over again…yay!! pic.twitter.com/jKoDnDAhw8
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 15, 2015