scorecardresearch
 

दुबई में टाउन हाउस बनाएंगे शाहरुख, गौरी के जिम्मे इंटीरियर डिजाइनिंग का काम

बॉलीवुड के सितारे शाहरुख खान दुबई में एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. 'रॉयल एस्टेट' नाम के इस प्रोजेक्ट में शाहरुख की पत्नी गौरी भी जुड़ी हुई हैं. यह जानकारी गल्फन्यूजडॉटकॉम ने दी है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड के सितारे शाहरुख खान दुबई में एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. 'रॉयल एस्टेट' नाम के इस प्रोजेक्ट में शाहरुख की पत्नी गौरी भी जुड़ी हुई हैं. यह जानकारी गल्फन्यूजडॉटकॉम ने दी है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए किंग खान और उनकी पत्नी गौरी 6 अगस्त को दुबई जाएंगे. गौरी इस प्रोजेक्ट में इंटीरियर डिजाइनिंग का काम देख रही हैं. शाहरुख वहां लोकल मीडिया से मिलेंगे. वह मदीनात जम्हूरिया में एक खास दावत में भी शामिल होंगे, जो दरअसल इस प्रोजेक्ट की लॉन्च पार्टी होगी.

शाहरुख ने कहा, 'हर किसी की कहानी उसके घर से शुरू होती है और वहां रहने वालों के लिए वह किसी राजमहल से कम नहीं होता. तीन नामी संगठनों ऐरिस्टोक्रैट, पॉल और पैसिफिक वेंचर्स ने मिलकर रॉयल एस्टेट का विकास करने का फैसला किया है.'

उन्होंने कहा, 'इस प्रोजेक्ट में ग्राहकों को कम्फर्ट, शानो-शौकत, सुरक्षा और कला का नायाब नमूना मिलेगा. यह पहला मौका नहीं है कि खान दुबई में किसी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट से जुड़े हैं. इससे पहले उन्होंने रास अल खैमाह स्थित 80 लाख दिरहम की परियोजना को लॉन्च किया था. उसका नाम शाहरुख खान बूलेवा रखा गया था, लेकिन वह परियोजना आगे नहीं बढ़ सकी.

Advertisement

किंग खान की पत्नी गौरी ने दुबई की एक डिजाइन कंपनी 'द फर्स्ट फेरी' से करार किया है.

रॉयल एस्टेट बहुत बड़ी परियोजना है जिसमें 2,000 अपार्टमेंट और टाउन हाउसेज बनने हैं. इसके लिए बिक्री 7 अगस्त से शुरू होगी. एक स्टूडियो की कीमत साढ़े चार लाख दिरहम (74 लाख रुपए) होगी, जबकि टाउन हाउस की कीमत 16 लाख दिरहम (लगभग 2 करोड़ 61 लाख रुपए) होगी.

Advertisement
Advertisement