ब्रिटिश इतिहासकार मार्क ग्रिफ्फिट्स ने दावा किया है कि उन्होंने शेक्सपियर की ऐसी पोट्रेट खोज ली है जिसे तब बनाया गया था जब शेक्सपियर जिंदा थे.
यह पोट्रेट 'कंट्री लाइफ' मैग्जीन के अंक में इस सप्ताह प्रकाशित की जा रही है. मैग्जीन के संपादक मार्क हेज ने कहा है कि यह पोट्रेट इस शताब्दी की सबसे बड़ी साहित्यिक खोज है.
ग्रिफ्फिट्स ने कहा कि इसे उन्होंने तब खोज निकाला जब वे जॉन गेरार्ड नाम के वनस्पतिशास्त्री की बायोग्राफी पर रिसर्च कर रहे थे. जॉन गेरार्ड का जीवनकाल (1545-1612) है. आपको बता दें कि आज तक सही तौर पर किसी को भी नहीं पता कि शेक्सपियर देखने में कैसे थे.