भारत में शॉपिंग के बदलते ट्रेंड के बावजूद लोगों का पारंपरिक दुकानों के प्रति लगाव को देखते हुए संभवी सिन्हा को एक आइडिया आया. जिसने उनकी किस्मत बदल डाली. नोएडा में रहने वाली ये 25 साल की संभवी सिन्हा आज एक सफल बिजनेसवुमन के नाम से जानी जाती है. उन्होंने दिसंबर, 2015 में Shopmate नाम की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी शुरू की.
एक पैर के सहारे इस शख्स ने की बॉडी बिल्डिंग, बना चैंपियन
...जब लौटीं भारत
संभवी ने University of Virginia से मैथमेटिक्स और कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब 2013 में वह भारत लौटीं तो उन्होंने देखा कि भारत में ऑनलाइन के इस दौर में भी पारंपरिक दुकानें खूब चल रही हैं. बस यहीं से उनके दिमाग में आइडिया ने जन्म लिया, और उन्होंने सोचा क्यों ना एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाया जाए जिस पर सामान की बुकिंग तो ऑनलाइन हो लेकिन उसकी खरीद उपभोक्ता अपनी नजदीकी दुकान से ही कर सकें. मतलब ये कि ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में भी उन्होंने अलग तरह से काम करने का रास्ता चुना. ताकि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.
मिलिए दूसरे मांझी से, जिसने सरकार की मदद लिए बिना ऐसे बना दी सड़क
ये थी सबसे बड़ी चुनौती
संभवी ने काम तो शुरू कर दिया था, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती दुकानदारों को जोड़ने की थी. उन्हें समझाना कठिन था कि उन्हें कैसे फायदा होगा. संभवी सिन्हा के अनुसार उनकी टीम ने समझाया कि ऑनलाइन के दौर में आपकी दुकान पर लोगों का आना कम हुआ है. ऐसे में कंपनी ऑनलाइन ऑर्डर लेकर आपके पास ग्राहक भेजेगी. इस काम के लिए कंपनी दुकानदार से कमीशन लेगी. संभवी ने कहा कि कुछ लोगों को ये बात समझ आई और कुछ को नहीं. लेकिन कुछ समय बाद मेहनत रंग लाई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थोड़े समय में ही उनके साथ दिल्ली-एनसीआर के 700 के करीब दुकानदार जुड़ गए. इस मॉडल में उपभोक्ताओं के लिए बड़ा फायदा ये है कि ठगी की आशंका नहीं होती.
पढ़ाई छोड़ शुरू किया ये बिजनेस, अब करता है करोडों का टर्नओवर
इन चीजों की करती है डीलिंग
संभवी की कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, बाइक, स्कूटर, मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर में डीलिंग करती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संभवी की 1 करोड़ की लागत वाली कंपनी ने बीते डेढ़ साल में 25 करोड़ रुपये कमाई की है.
आईबीएन चैनल को दिए एक इंटरव्यू में संभवी ने बताया कि आज के दौर में तरक्की के लिए अच्छा आइडिया जरूरी है. आइडिया ऐसा हो जो लोगों की जिंदगी आसान करें. साथ ही सक्सेस पाना है, तो रिस्क लेना भी सबसे ज्यादा जरूरी है.