scorecardresearch
 

605 शिक्षामित्रों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मांगी इच्‍छामृत्‍यु की इजाजत

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों का समायोजन इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा निरस्त किए जाने से निराश 605 शिक्षा मित्रों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से इच्‍छामृत्यु की इजाजत मांगी है.

Advertisement
X
sikhsa mitra
sikhsa mitra

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों का समायोजन इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा निरस्त किए जाने से निराश गाजियाबाद के 605 शिक्षा मित्रों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से इच्‍छामृत्यु की इजाजत मांगी है.

Advertisement

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षामित्रों ने बुधवार को गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद से शिक्षामित्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रिजवान ने बताया कि जिस तरह से न्यायालय ने उनका समायोजन निरस्त किया है. उससे उनके सामने परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है. इसलिए जनपद के समस्त शिक्षामित्र राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को जिलाध्यक्ष के माध्यम से पत्र सौंपकर इच्‍छामृत्यु की मांग कर रहे हैं और इस मामले में जवाब न मिलने तक प्रतिदिन 10 बजे जिला मुख्यालय में बैठकर इंतजार करेंगे.

इनुपट: IANS

Advertisement
Advertisement