उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों का समायोजन इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा निरस्त किए जाने से निराश गाजियाबाद के 605 शिक्षा मित्रों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है.
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षामित्रों ने बुधवार को गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद से शिक्षामित्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं.
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रिजवान ने बताया कि जिस तरह से न्यायालय ने उनका समायोजन निरस्त किया है. उससे उनके सामने परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है. इसलिए जनपद के समस्त शिक्षामित्र राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को जिलाध्यक्ष के माध्यम से पत्र सौंपकर इच्छामृत्यु की मांग कर रहे हैं और इस मामले में जवाब न मिलने तक प्रतिदिन 10 बजे जिला मुख्यालय में बैठकर इंतजार करेंगे.
इनुपट: IANS