भारत की सरजमीं नें वैसे तो कई दिग्गज उद्योगपतियों को जन्म दिया है लेकिन उद्योगपति शिव नादर की बात ही जुदा है. वे टेक्नोलॉजी क्षेत्र के स्थापित नाम हैं और उनका जन्म साल 1945 में 14 जुलाई के रोज ही हुआ था.
1. माइक्रोपॉप पहली कंपनी थी जिसे उन्होंने 7 पार्टनर के साथ मिलकर बनाई और उसे टेलीडिजिटल कैलकुलेटर को बेच दिया था.
2. उन्होंने साल 1976 में 1,87,000 रुपये के साथ HCL कंपनी की स्थापना की थी.
3. साल 2008 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है.
4. साल 1980 के दौरान सिंगापुर में पहली ब्रांच खोलकर HCL को इंटरनेशनल कंपनी बनाया और पहले साल 10 लाख रुपये कमाए.
5. इस वक्त उनकी नेटवर्थ $12.9 अरब है. उन्हें आज देश के पांचवे सबसे बड़े शख्स के तौर पर जाना जाता है.