साल 2024 में मंगल मिशन के अगले चरण के लिए चुने गए लोगों में तीन भारतीयों को चुना गया है.जिसमें श्रद्धा प्रसाद, तरनजीत सिंह भाटिया और रितिका सिंह के नाम शामिल हैं.
19 साल की इंजीनियरिंग स्टूडेंट श्रद्धा प्रसाद कोयंबटूर की अमृता यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर रही है और 29-वर्षीय तरनजीत सिंह भाटिया यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट कर रहे हैं.
चुने गए 100 लोगों में 50 पुरुष और 50 महिलाएं हैं, जिनमें से 39 अमेरिकी महाद्वीपों को रहने वाले हैं, 31 यूरोपियन हैं, 16 लोग एशियाई देशों से हैं, 7 अफ्रीका से और 7 ओसियानिया से हैं.
यह मिशन नीदरलैंड की नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइज़ेशन मार्स वन ने आयोजित किया है, जिसका उद्देश्य मंगल ग्रह पर मानवों की बस्ती बसाना है.