राजस्थान एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में 11 ट्रेनी एसआई और एक कांस्टेबल समेत 12 आरोपियों ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. राजस्थान हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर इन आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता सुरेंद्र कुमार, नरेश कुमार, राजेश्वरी समेत 12 आरोपियों ने अनुच्छेद 32 के तहत शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है.
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस नरसिम्हन की बेंच इस मामले में आज सुनवाई करेगी. शीर्ष अदालत के आदेश के बाद राजस्थान हाई कोर्ट ने 8 मई को सुनवाई करते हुए ट्रेनी एसआई को निचली अदालत से जमानत देने के आदेश को रद्द कर दिया था. जयपुर महानगर द्वितीय की सीएमएम कोर्ट ने 11 ट्रेनी एसआई और एक कांस्टेबल को 12 अप्रैल को जमानत दे दी थी. ट्रेनी एसआई को जमानत मिलना एसओजी के लिए बड़ा झटका था.
इस फैसले के खिलाफ एसओजी की याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट ने 15 अप्रैल को अंतरिम रोक लगा दी थी. हाई कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद आरोपी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. शीर्ष अदालत ने मामले को राजस्थान हाई कोर्ट को भेजते हुए एक सप्ताह में मामले की सुनवाई पूरी करने के आदेश दिए थे.
कितने पदों के लिए हुई थी परीक्षा?
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने फरवरी, 2021 में 859 पदों पर सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती निकाली थी. इसके लिए 13 से 15 सितंबर के बीच प्रदेश में कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को जॉइनिंग भी दे दी गई और पुलिस एकेडमी में उनकी ट्रेनिंग भी शुरू हो गई थी, जिसके बाद पेपर लीक का खुलासा हुआ था.