पाकिस्तान में दसवीं की परीक्षा में टॉप करने वाली सिख लड़की मनबीर कौर ने इतिहास रच दिया है. 15 साल की मनबीर ननकाना साहिब स्थित श्री गुरु नानक देव जी हाई स्कूल की स्टूडेंट है. उन्होंने 10वीं के एग्जाम में कुल 1100 में से 1023 नबर हासिल किए हैं.
पाकिस्तान के इतिहास में पहला मौका है जब किसी अल्पसंख्यक खास करके सिख समुदाय की लड़की ने सफलता पाई है. मनबीर की सफलता पर उनके पिता का कहना है कि मेरी बेटी ने जो हासिल किया वो आजतक कोई लड़का भी नहीं कर सका.
जानकारी के अनुसार मनबीर के पिता ज्ञानी प्रेम सिंह गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के हैड ग्रंथी हैं. मनबीर कौर भी अमृतधारी सिखणी है और कई जत्थों के साथ कीर्तन की सेवा भी निभाती रही है.परिणाम आने के बाद मनबीर को पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की तरफ से सिरोपा देकर सम्मानित किया गया.