scorecardresearch
 

शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट दिलाने में जुटी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों को राहत दिलाने में जुटी हुई है. बेसिक शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस मामले में जल्द ही एनसीटीई को पत्र भेजकर टीईटी से छूट मांगने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement
X
Sikhsamitra
Sikhsamitra

उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों को राहत दिलाने में जुटी हुई है. बेसिक शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस मामले में जल्द ही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को पत्र भेजकर टीईटी से छूट मांगने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement

बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार शिक्षा मित्रों के मामले में एनसीटीई से राहत लेना चाहती है. उत्तराखंड व महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए एनसीटीई को पत्र भेजने की तैयारी चल रही है. बेसिक शिक्षा मंत्री के निर्देश पर बेसिक शिक्षा में प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया है. मुख्यमंत्री के सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा के साथ भी उनकी बैठक हुई है.

विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, जल्द ही शिक्षा मित्रों के मामले में एनसीटीई को पत्र भेजते हुए टीईटी में छूट देने का अनुरोध किया जाएगा. राज्य सरकार को उम्मीद है कि एनसीटीई से उसे राहत मिल जाएगी.

अधिकारी ने बताया कि एनसीटीई को पत्र भेजकर यह याद दिलाने की कोशिश की जाएगी कि एनसीटीई की मंजूरी के बाद ही शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण दिया गया है, लिहाजा अब वे प्रशिक्षित शिक्षक हो चुके हैं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि शिक्षा मित्रों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कहा है कि राज्य सरकार के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement