scorecardresearch
 

स्‍टेफी और सेरेना ये दोनों है विंबलडन की गोल्‍डन गर्ल्‍स

जानें महिला टेनिस के दो सबसे बड़े नाम सेरेना विलियम्‍स और स्‍टेफी ग्राफ के बारे में.

Advertisement
X
Steffi Graf - Serena Williams
Steffi Graf - Serena Williams

सेरेना विलियम्‍स और स्‍टेफी ग्राफ महिला टेनिस के दो सबसे बड़े नाम हैं. दोनों महान खिलाडि़यों की जीत तो एक जैसी है ही, साथ ही उनका करियर से जुड़ा सफर, जीवन और दूसरी चीजों में भी काफी समानताएं हैं.

Advertisement

1. एक सा कद: दोनों ही प्‍लेयर्स का कद 5 फुट 9 इंच है.

2. दोनों ने टेनिस खेलने की शुरुआत 4 साल की उम्र से कर दी थी.

3. विंबलडन पर राज: दोनों ने अब तक 7-7 बार विंबलडन सिंगल्‍स टाइटल अपने नाम किया है.

4. सोना भी बरसा: दोनों ने ओलंपिक सिंगल का गोल्‍ड मेडल भी जीता है. स्‍टेफी ने साल 1988 में ये कमाल किया और सेरेना ने साल 2012 में जीता. सेरेना के पास डबल्‍स में तीन और गोल्‍ड हैं.

5. किशोरावस्‍था में जलवा: स्‍टेफी 13 साल और सेरेना 14 साल की उम्र में प्रोफेशनल बन गई थी.

6. बच्‍चों का ख्‍याल: दोनों ऐसी चैरिटी में यकीन करती हैं, जो बच्‍चों से जुड़ी हो. स्‍टेफी चिल्‍ड्रन फॉर टोमेरो और सेरेना विलियम्‍स SW फंड से जुड़ी हैं.

सौजन्‍य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement