scorecardresearch
 

सिंगापुर का शैक्षणिक संस्थान भारत में खोलेगा अपना कैंपस

सिंगापुर का एक शैक्षणिक संस्थान व्यापार एवं प्रबंधन के क्षेत्र में डिप्लोमा और स्नातकोत्तर की पढाई के लिए 46 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ एक संयुक्त उपक्रम के जरिए भारत में अपना कैंपस खोलेगा.

Advertisement
X
MDIS, Singapore
MDIS, Singapore

सिंगापुर का एक शैक्षणिक संस्थान व्यापार एवं प्रबंधन के क्षेत्र में डिप्लोमा और स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए 46 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ एक संयुक्त उपक्रम के जरिए भारत में अपना कैंपस खोलेगा.

Advertisement

मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ सिंगापुर भारत के वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टडीज के साथ मिलकर चेन्नई में यूनिवर्सिटी कैंपस स्थापित करेगा. एमडीआईएस ने कहा कि स्टूडेंट्स के पहले बैच के लिए अक्टूबर से एडमिशन शुरू होगा जहां वे व्यापार और प्रबंधन के क्षेत्र में डिप्लोमा से पोस्ट ग्रेजुएट तक के कोर्स पढ़ सकेंगे.

चेन्नई में 70,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में अगले साल जुलाई से इस यूनिवर्सिटी परिसर का निर्माण शुरू होगा. एमडीआईएस के महासचिव डा. आर थेयवेंद्रन ने कहा, केवल इसी क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि विश्व भर में सिंगापुर की शिक्षा की काफी प्रतिष्ठा है.

सिंगापुर के एमडीआईएस में पढ़ने के लिए आने वाले विभिन्न देशों के स्टूडेंट्स की बड़ी संख्या इस बात का प्रमाण है कि विश्वभर के स्टूडेंट्स में सिंगापुर ब्रैंड के साथ पढ़ाई करने की मांग है. उन्होंने एक बयान में कहा, विदेशों में हमारे मौजूदा दो कैंपस अच्छा काम कर रहे हैं. इसी कारण हम यह साहसिक कदम उठा रहे हैं और अपना तीसरा विदेशी कैंपस भारत में खोलने में निवेश कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इन बाजारों में सिंगापुर का नाम ऊंचा होगा. सिंगापुर के निजी शैक्षणिक संस्थान एमडीआईएस के इससे पहले मलेशिया और ताशकंद में भी कैंपस हैं.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement