सिंगापुर का एक शैक्षणिक संस्थान व्यापार एवं प्रबंधन के क्षेत्र में डिप्लोमा और स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए 46 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ एक संयुक्त उपक्रम के जरिए भारत में अपना कैंपस खोलेगा.
मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ सिंगापुर भारत के वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टडीज के साथ मिलकर चेन्नई में यूनिवर्सिटी कैंपस स्थापित करेगा. एमडीआईएस ने कहा कि स्टूडेंट्स के पहले बैच के लिए अक्टूबर से एडमिशन शुरू होगा जहां वे व्यापार और प्रबंधन के क्षेत्र में डिप्लोमा से पोस्ट ग्रेजुएट तक के कोर्स पढ़ सकेंगे.
चेन्नई में 70,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में अगले साल जुलाई से इस यूनिवर्सिटी परिसर का निर्माण शुरू होगा. एमडीआईएस के महासचिव डा. आर थेयवेंद्रन ने कहा, केवल इसी क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि विश्व भर में सिंगापुर की शिक्षा की काफी प्रतिष्ठा है.
सिंगापुर के एमडीआईएस में पढ़ने के लिए आने वाले विभिन्न देशों के स्टूडेंट्स की बड़ी संख्या इस बात का प्रमाण है कि विश्वभर के स्टूडेंट्स में सिंगापुर ब्रैंड के साथ पढ़ाई करने की मांग है. उन्होंने एक बयान में कहा, विदेशों में हमारे मौजूदा दो कैंपस अच्छा काम कर रहे हैं. इसी कारण हम यह साहसिक कदम उठा रहे हैं और अपना तीसरा विदेशी कैंपस भारत में खोलने में निवेश कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इन बाजारों में सिंगापुर का नाम ऊंचा होगा. सिंगापुर के निजी शैक्षणिक संस्थान एमडीआईएस के इससे पहले मलेशिया और ताशकंद में भी कैंपस हैं.
इनपुट: भाषा