scorecardresearch
 

6 तरीके जो गूगल सर्च में आपकी मदद करेंगे

अगर आप सर्च करने के इन तरीकों का इस्तेमाल करेंगे तो आपको वही मिलेगा जो आप चाहते हैं.

Advertisement
X
Google logo
Google logo

Google का इस्तेमाल तो सर्च करने के लिए सभी करते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों की शिकायत यह होती है कि सर्च का रिजल्ट उनके अनुसार नहीं होता है. अगर आप सर्च करने के इन तरीकों का इस्तेमाल करेंगे तो आपको वही मिलेगा जो आप चाहते हैं.

Advertisement

1. (''''यानी कोटेशन मार्क्स): अगर आप सर्च के लिए उपयोग होने वाले वर्ड में कोटेशन मार्क्स लगा देंगे तो आपके लिए रिजल्ट पाना आसान हो जाएगा.

2. (- यानी डैश): अगर किसी शब्द के दो मतलब निकल रहे हों तो आप डैश लगा कर दूसरे शब्द का नाम डालकर सिर्फ उसे ही पा सकते हैं.
जैसे: jaguar-animal, यहां हम सिर्फ Jaguar animal सर्च करना चाहते हैं तो डैश लगाकर animal लिखने से सिर्फ animal आएगा ना कि jaguar गाड़ी से संबंधित तथ्य.

3. (~ टिल्ड): अगर आप कोई शब्द लिखने के बाद टिल्ड डालकर समानार्थक शब्द लिखेंगे तो सिर्फ उसे ही पाएंगे.
जैसे:
Christmas~desserts. अगर आप एक साथ  Christmas desserts लिखेंगे तो दोनों के बारे में ही आधी अधूरी जानकारी आपको मिलेगी. लेकिन आप Christmas~desserts लगाते हैं तो आप सिर्फ desserts से ही संबंधित चीज हासिल करेंगे.

Advertisement

4. (साइट:): अगर आप कोई स्पेसिफिक साइट ही पाना चाहते हैं तो वेबसाइट का नाम डालकर उसके आगे site: लिखें. आपकी इच्छानुसार ही साइट आएगा.
जैसे: site: aajtak.in, आप अगर आजतक वेबसाइट सर्च करना चाहते हैं तो ऐसा करने से सिर्फ आपको आजतक वेबसाइट ही दिखेगी.

5. (लिंक:): अगर आप कोई लिंक सर्च कर रहे हैं तो उसके आगे link लिखना ना भूले, अगर आप नहीं लिखेंगे तो आपके पास गलत रिजल्ट आ सकता है.
जैसे: link: aajtak.com, आप अगर aajtak.com के साथ link लिख देंगे तो आजतक वेबसाइट पर आप आसानी से मनचाही लिंक हासिल कर सकते हैं.

6. (.. समय): अगर आप किसी जगह या व्यक्ति के बारे में निश्चित अवधि से संबंधित ही कुछ हासिल करना चाहते हैं तो आप.. इस सिम्बल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जैसे:
movies 1950..70: अगर हमें 1950 से 70 के बीच की ही फिल्‍म्‍ चाहिए तो हम 1950..70 डालकर सिर्फ इसी अवधि की फिल्म हासिल कर सकेत हैं.

Advertisement
Advertisement