scorecardresearch
 

आइंस्टीन से प्रेरणा लेकर हरियाणवी छोरियों ने कर दिया कमाल

2009 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्‍म '3 इडियट्स' में 'वीरू सहस्‍त्रबुद्धि' नाम का किरदार तो आपको याद ही होगा. बोमन इरानी के निभाए इस किरदार की एक खासियत ये थी कि वह एक समय में दोनों हाथों से लिख सकता थे. ऐसा कर सकती हैं हरियाणा की ये छह लड़कियां, जो एक समय में दोनों हाथों से दो अलग-अलग भाषाओं में लिख सकती हैं.

Advertisement
X
students
students

Advertisement

2009 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्‍म '3 इडियट्स' में 'वीरू सहस्‍त्रबुद्धि' नाम का किरदार तो आपको याद ही होगा. बोमन इरानी के निभाए इस किरदार की एक खासियत ये थी कि वह एक समय में दोनों हाथों से लिख सकता थे. ऐसा कर सकती हैं हरियाणा की ये छह लड़कियां, जो एक समय में दोनों हाथों से दो अलग-अलग भाषाओं में लिख सकती हैं.

ये छह छात्राएं हरियाणा के उझाना गांव की हैं. ये एक समय में दोनों हाथों का इस्‍तेमाल का हिंदी और अंग्रेजी को एक साथ लिख सकती हैं. इनकी एक खासियत ये भी है कि दोनों भाषाओं को एक साथ लिखते समय उनकी राइटिंग भी अच्‍छी रहती है.

आइंस्‍टीन से मिली प्रेरणा:
पूजा, प्रिया, तमन्ना, मोनिका, ईशा और मन्नू नाम की इन छात्राओं के इस हुनर के बारे में बताया गया है कि इन सभी ने ऐसा वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्‍टीन से प्रेरित होकर किया है. हुआ यूं कि करीब छह महीने पहले उनके टीचर कुलदीप सिंह क्लास में साइंस पढ़ा रहे थे. तभी उन्‍होंने अलबर्ट आइंस्टीन के बारे में बच्‍चों को बताया, यहीं से उन्‍हें दोनों हाथों से लिखने का आ‍इडिया आया.

Advertisement

कैसे सीखा ये हुनर:
दोनों हाथों से लिखने के लिए उन्‍होंने रोजाना प्रैक्टिस की. स्‍कूल के खाली पीरियड्स में वो ब्‍लैक बोर्ड पर लिखने की प्रैक्टिस करती थीं. अब तो उनके लिए अपने होमवर्क को करना बेहद आसान होता है. महज 6 महीने की प्रैक्टिस से हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दोनों हाथों से लिखना सीख लिया है. उनको ऐसे लिखता देखकर इनके टीचर कुलदीप भी काफी खुश होते हैं.

Advertisement
Advertisement