स्कूली स्तर पर छात्रों के प्रतिभा पोषण की पहल को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों की स्कॉलरशिप की राशि को साल 2014-5 से 1250 रुपये प्रति माह कर दिया है.
लोकसभा में नागेन्द्र कुमार प्रधान के प्रश्न के उत्तर में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के छात्रों की स्कॉलरशिप को 2000 रूपये प्रति माह कर दिया गया है.
मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना के तहत प्रति वर्ष 1000 स्कॉलरशिप दी जाती है. मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र इस परीक्षा में उपस्थित होने के पात्र हैं. इसके तहत दो स्तरीय परीक्षा ली जाती है.
इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण का प्रावधान है. स्मृति ने कहा कि युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एनसीईआरटी इस बारे में आईआईटी, आईआईएसईआर, एनआईटी जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ गठजोड़ कर रही है.