सीबीएसई की क्लास 10 और 12 की परीक्षाएं शुरू हो गई है. 10वीं परीक्षा 2
मार्च से 26 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 20 मार्च तक चलेगी.
ऐसे में स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने स्टूडेंट्स
को एग्जाम की शुभकामनाएं देते हुए ट्विट किए है.
12th class board exams today. Best wishes to all students. Massive traffic jams due to rains. Leave ur house early(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 2, 2015
आज से 12th बोर्ड परीक्षाएं. सभी स्टूडेंट्स को बेस्ट विशेज. बारिश की वजह से भारी ट्रैफिक जाम. अपना घर से जल्दी निकल जाएं. - अरविंद केजरीवाल Best wishes to students who begin taking their board exams today. Stay calm and focused. Believe in yourself.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 2, 2015
बोर्ड एग्जाम के स्टूडेंट्स को मेरी शुभकामनाएं. शांत और एकाग्र रहें, खुद पर भरोसा करें. - स्मृति ईरानीइस साल 10वीं की परीक्षा में 13,73,853 बच्चे बैठेंगे, जो पिछले साल से 3.37 फीसदी ज्यादा है. वहीं 10,40,368 स्टूडेंट्स 12 वीं की परीक्षा देंगे, ये आंकड़े पिछले साल से 1.01 फीसदी ज्यादा है.