जीवन को बेहतर और चरित्र के सशक्त निर्माण के लिए छात्रों को विवेकानंद की शिक्षा का अनुसरण करना चाहिए. हाल ही में एक समारोह में हिस्सा लेने आईं शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने यह बात स्कूली छात्रों को संबोधित करते हुए कही.
स्मृति ने कहा कि विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलकर हम देश की मदद करने के साथ अपने चरित्र का निर्माण भी कर सकते हैं.
समारोह में मौजूद आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भी लड़कियों की शिक्षा पर जोर देते हुए छात्रों को चरित्र निर्माण करने के लिए विवेकानंद की शिक्षा पर बल दिया.
साथ ही स्मृति ने देश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त की.