मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सोमवार को राज्यों के शिक्षा मंत्रियों एवं सचिवों की बैठक बुलाई है. इसमें शिक्षक एवं शिक्षण की गुणवत्ता एवं शिक्षण शिक्षा के विभिन्न आयामों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. स्मृति ईरानी बैठक की अध्यक्षता करेंगी.
बैठक में शिक्षकों की गुणवत्ता सुधारने के लिए कुछ अहम फैसले होने की भी उम्मीद है . ईरानी ने बैठक में भाग लेने के लिए राज्यों के शिक्षा मंत्रियों को पत्र लिखा है, जबकि मंत्रलय के संयुक्त सचिव की तरफ से शिक्षा सचिवों को अलग से पत्र लिखे गए हैं.
सरकार का मानना है कि इस क्षेत्र में अब तक के प्रयासों का अपेक्षित परिणाम नहीं मिला है और काफी कुछ किया जाना है.