शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में संस्कृत पढ़ाने को कहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक IIT ने मंत्री से अनुरोध किया है कि वह संस्कृत में मौजूद साइंस एंड टेक्नोलॉजी को पढ़ाने के लिए स्टूडेंट्स को संस्कृत भाषा भी पढ़ाएं.
एनडीए की सरकार ने साल 2000 में करीब 40 संस्थानों को संस्कृत पढ़ाने के लिए कहा था. इसके बाद तमाम आईआईटी ने इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम में संस्कृत को कोर्स का हिस्सा बनाया.
ऐसी खबरें आ रही हैं कि पूर्व चीफ इलेक्शन कमीश्नर एन. गोपालस्वामी की अध्यक्षता में एक पैनल बनाया गया. इसी पैनल ने अपनी रिपोर्ट में यह सुझाव दिया है कि संस्कृत में मौजूद साइंस के साथ संस्कृत भाषा भी आईआईटी में पढ़ाई जा सकती है.