scorecardresearch
 

स्मृति ईरानी ने UP के 2 स्टूडेंट्स की आईआईटी फीस माफ की

मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के दो भाइयों की फीस माफ कर दी जाएगी.

Advertisement
X
Smriti Irani
Smriti Irani

मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के दो भाइयों की फीस माफ कर दी जाएगी.

Advertisement

इन दोनों स्टूडेंट्स ने अच्छे अंकों से आईआईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है, लेकिन उनके पास फीस भरने के लिए पैसे नहीं है. ट्विटर पर एक महिला ने सरकार से इन स्टूडेंट्स की मदद करने का आग्रह किया था, जिसके जवाब में स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, 'स्टूडेंट्स के परिवार को सूचित कर दीजिए कि उनका प्रवेश शुल्क माफ कर दिया जाएगा और वे छात्रवृत्ति के पात्र होंगे जिससे उनकी ट्यूशन फीस, रहने-खाने आदि का खर्च चलता रहेगा.'

आईआईटी प्रवेश परीक्षा में शीर्ष 500 में स्थान लाने वाले राजू (18) और ब्रजेश (19) के पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं, और उनके पास देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थान में अपने बेटों को प्रवेश दिलाने के लिए एक लाख रुपये नहीं है।.

दो बच्चों के पिता धर्मराज प्रतापगढ़ के रेहुआ-लालगंज के रहने वाले हैं. दोनों भाइयों ने प्रवेश परीक्षा पास कर ली है. प्रवेश परीक्षा में राजू का स्थान 167वां आया है तो ब्रजेश का 410वां. पैसे की कमी के कारण दोनों छात्र दाखिला लेने में असमर्थ थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इनकी मदद करने का आश्वासन दिया था.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement