उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई देश या समाज तरक्की नहीं कर सकता है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने विचार उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा संचालित उर्दू आई.ए.एस. स्टडी सेण्टर, लखनऊ के उद्घाटन के दौरान रखे.
अखिलेश यादव ने स्टडी सेण्टर की स्थापना के लिए उर्दू अकादमी की सराहना करते हुए कहा कि इससे नौजवानों को अपने भविष्य को संवारने का बेहतर विकल्प मिलेगा. उन्होंने कहा कि नेताजी हमेशा समाज के सभी वर्गों की भलाई पर जोर देते हैं. उनके नाम पर स्थापित हो रहे इस सेण्टर से उनके सिद्धान्तों को पूरा करने का मौका मिलेगा.
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा के साथ-साथ कई अन्य परीक्षाएं काफी कठिन होती हैं, जिनकी तैयारी के लिए पर्याप्त समय एवं मार्गदर्शन की जरूरत होती है.