scorecardresearch
 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया रोबोट, बैंक में लोगों की करेगा मदद

तमिलनाडु के कोयंबटूर के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और डिजायनर ने ऐसा रोबोट तैयार किया है जो बैंक में ग्राहकों की मदद करेगा. सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय का कहना है कि यह रोबोट 15 भाषाओं को समझता है.

Advertisement
X
रोबोट 15 भाषाओं को समझता है.
रोबोट 15 भाषाओं को समझता है.

Advertisement

तमिलनाडु के कोयंबटूर के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और डिजायनर ने ऐसा रोबोट तैयार किया है जो बैंक में ग्राहकों की मदद करेगा. सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय का कहना है कि यह रोबोट 15 भाषाओं को समझता है.

नोटबंदी के बाद देशभर के बैंक में लोगों को भीड़ की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में विजय का बनाया ये रोबोट अगर इस्तेमाल किया जाता है तो इससे काफी मदद मिल सकती है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कहना है कि ये रोबोट बैंक में आने वाले कस्टमर को एकाउंट खोलने से लेकर पुराने एकाउंट से जुड़े विभिन्न सवालों के जवाब दे सकता है.

रोबोट लोगों को बैंक एकाउंट खोलने की पूरी प्रक्रिया के बारे में आसानी से समझा सकता है. इसके अलावा बार-बार पूछे जाने वाले सवालों का जवाब भी इस रोबोट के पास मौजूद रहेगा. लोगों के सवाल पूछने के बाद रोबोट उसे समझ सकेगा और फिर जवाब देगा.

Advertisement
Advertisement