दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. एडमिनिस्ट्रेशन ने बीए पहले साल की इस परीक्षा को रद्द कर दिया है.
अब यह परीक्षा 24 जून को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के सेंटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी 10 जून को बीकॉम पहले साल (अर्थशास्त्र) का पेपर परीक्षा से 30 मिनट पहले ही व्हाट्स एप पर लीक हो गया था.
एसओएल निदेशक का कहना है कि वह इस पूरे मामले को पुलिस के पास लेकर जा रहे हैं. वहीं, छात्र संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है.