सरकारी नौकरी या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा में ब्लड रिलेशन के सवाल पूछे जाते हैं. कई परीक्षाओं में इनकी संख्या अधिक होती है. आप इन सवालों की प्रैक्टिस कर इन्हें आसानी से हल कर सकते हैं. आज हम आपको दस सवाल बता रहे हैं, जिससे कि आप इसकी प्रैक्टिस कर सकते हैं...
1. एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए, मोहन एक औरत से कहता है कि 'उसकी मां तुम्हारे पिता की एकमात्र पुत्री है'. वह औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार सम्बंधित है?
A. पुत्री
B. बहन
C. माता
D. पत्नी
2. एक औरत की और इशारा करते हुए राम कहता है कि 'वो मेरी मां के पति की माता की बेटी है' उस औरत का राम से क्या रिश्ता है?
A. बुआ
B. पौत्री
C. बहन
D. पुत्री
अगर इंटरव्यू के दौरान कर देंगे ये काम, तो नहीं मिलेगी नौकरी
3. एक तस्वीर में एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए सरिता कहती है कि 'वो मेरी बहन के भाई के पिता का इकलौता बेटा है", वह व्यक्ति सरिता से किस प्रकार सम्बंधित है?
A. पिता
B. चाचा
C. चचेरा भाई
D. इनमे से कोई नहीं
4. एक लड़के की तरफ इशारा करते हुए अनिता कहती है कि 'वह मेरे दादा के एकमात्र पुत्र का पुत्र है', वह लड़का अनिता से किस प्रकार सम्बंधित है?
A. चचेरा भाई
B. चाचा
C. भाई
D. इनमे से कोई नहीं
5. A और B भाई हैं, C और D बहनें हैं, A का पुत्र D का भाई है. B का C से कया सम्बन्ध है ?
A. चाचा
B. भाई
C. दादा
D. पिता
6. एक औरत की ओर इशारा करते हुए राम कहता है कि उसके एकमात्र भाई का बेटा मेरी पत्नी का भाई है. उस औरत का राम के साथ क्या सम्बन्ध है?
A. मौसी
B. दादी
C. सास
D. ससुर की बहन
करंट अफेयर्स दिसंबर: जानें- इस हफ्ते क्या रहा खास...
7. एक आदमी ने औरत से कहा कि तुम्हारी मां के पति की बहन मेरी बुआ है. उस औरत का आदमी के साथ क्या सम्बन्ध है?
A. पुत्री
B. माता
C. बहन
D. बुआ
8. एक आदमी कहता है कि यह लड़की मेरी मां के पौत्र की पत्नी है. उस आदमी का उस औरत के साथ क्या सम्बन्ध है?
A. पिता
B. दादा
C. पति
D. ससुर
9. एक आदमी का परिचय देते हुए एक औरत कहती है कि वह मेरी मां की मां का एकमात्र पुत्र है. उस औरत का उस व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है?
A. मां
B. बुआ
C. बहन
D. भानजी
10. अपने पति से एक व्यक्ति के बारे में बात करते हुए एक औरत कहती है कि उसके भाई का पिता मेरे दादा का एकमात्र पुत्र है. उस औरत का उस व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है?
A. मां
B. बुआ
C. बहन
D. पुत्री
उत्तर
1. माता
2. बुआ
3. इनमे से कोई नहीं
4. भाई
5. चाचा
6. ससुर की बहन
7. बहन
8. ससुर
9. भानजी
10. बहन