scorecardresearch
 

आप नहीं जानते होंगे अलास्का की ये 7 बातें

अलास्का अमेरिका का एक ऐसा राज्य है जिसकी खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी है. जानिए इससे संबंधित कुछ ऐसी बातें जिसे जानकर आप अचरज में पड़ जाएंगे.

Advertisement
X
Alaska
Alaska

Advertisement

उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप के उत्तर पश्चिम में स्थित अलास्का अमेरिका का एक राज्य है. अमेरिका ने रसियन साम्राज्य से अलास्का को 30 मार्च 1867 में खरीदा था. 1959 में यह अमेरिका का 49वां राज्य बन गया. जानिए अमेरिका के इस राज्य से संबंधित खास बातें...

1. द्वितिय विश्वयुद्ध के समय जापान की सेना ने अलास्का पर भी हमला किया था. ऐसा माना जाता है कि पर्ल हार्बर से ज्यादा अलास्का में अमेरिकी लोग मारे गए थे.

2. 1 अप्रैल 1974 को अलास्का के एक ज्वालामुखी के नजदीक काला धुंआ उड़ता हुआ नजर आया. इसको देखकर वहां का कोस्ट गार्ड जब धुएं के नजदीक पहुंचा तो देखा कि 70 टायर जल रहे थे और बर्फ पर अप्रैल फूल लिखा हुआ था.

3. व्यक्तिगत रूप से गांजा का प्रयोग करना 1975 तक कानूनी था और अभी भी कानूनी है, सरकार इससे निपटने के प्रयास में लगी हुई है.

Advertisement

4. अलास्का में एक जगह ऐसा पिज्जा प्लेस है जो प्लेन से लोगों को पिज्जा डिलिवर करता है.

5. अलास्का के तालकिटना जगह की मेयर 15 साल तक एक बिल्ली रही थी.

6. अलास्का अमेरिका का एक ऐसा राज्य है जिसे आप अंग्रेजी में कीबोर्ड के एक ही पंक्ति के लेटर्स के माध्यम से टाइप कर सकते हैं.

7. हर साल अलास्का में 5000 भूकंप आते हैं.

Advertisement
Advertisement