शिक्षक दिवस पर संयुक्त राष्ट्र के ग्लोबल गोल अभियान के तहत ‘वर्ल्ड लार्जेस्ट लेसन’ कार्यक्रम की शुरुआत बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर ने की. सोनम का मानना है कि बच्चों की सही शिक्षा ही देश का भविष्य बेहतर बना सकती है. कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के प्रत्येक बच्चे को गरीबी, भेदभाव, अन्याय और जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूक करना है.
इस कार्यक्रम का आयोजन जेम्स एजुकेशन ने यूनिसेफ, ग्लोबल गोल, रिलायंस के
साथ मिलकर किया जिसमें मुख्य रूप से अमरीश चंद्रा (ग्रुप प्रेजिडेंट -
जेम्स एजुकेशन), नताशा मुधर (इंडिया डायरेक्टर - प्रोजेक्ट एवरीवन) के
साथ-साथ 250 से अधिक शिक्षाविद, छात्रों एवं अध्यापक मौजूद थे. इस अभियान के अन्तर्गत एक कॉमिक्स का विमोचन किया गया, जिससे बच्चों को कॉमिक्स के माध्यम से समाज की कुरीतियों के बारे में अवगत करवाया जाए.
ये कॉमिक्स मशहूर सुपरहीरो ‘चकरा दी इन्विंसिबल एंड माइटी गर्ल’ पर आधारित है. कॉमिक्स को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी एवं बांग्ला भाषाओं में अनूदित किया जाएगा. कॉमिक्स को 15 अक्टूबर, 2016 से 'वर्ल्ड लार्जेस्ट लेसन' की वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.