scorecardresearch
 

सोनी स्मार्टफोन बिजनेस में होगी 1000 छंटनी!

सोनी क्रॉप अपने स्मार्टफोन डिवीजन के खस्ताहाल चलने की वजह से 1000 कर्मचारियों की छटनी करने की योजना बना रहा है. ऐसा किए जाने के पीछे वजह स्मार्टफोन बिजनेस का घाटे में चलना बताया जा रहा है.

Advertisement
X
sony
sony

सोनी क्रॉप अपने स्मार्टफोन डिवीजन के खस्ताहाल चलने की वजह से 1000 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है. ऐसा किए जाने के पीछे वजह स्मार्टफोन बिजनेस का घाटे में चलना बताया जा रहा है.

Advertisement

पिछले दिनों फरवरी में आई रिपोर्ट के आधार पर बनी इस छंटनी योजना की शुरुआत यूरोप और चीन से होगी. इसके बाद सोनी में मौजूदा कर्मचारियों की संख्या में 30 प्रतिशत की कमी आ जाएगी.

पिछले कई महीनों से सोनी बाजार में एप्पल और सैमसंग की मांग को घटाने के कई प्रयास कर चुका है, लेकिन यह छटनी सभी प्रयासों की विफलता की ओर साफतौर से इंगित करती है.

Advertisement
Advertisement