सोनी क्रॉप अपने स्मार्टफोन डिवीजन के खस्ताहाल चलने की वजह से 1000 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है. ऐसा किए जाने के पीछे वजह स्मार्टफोन बिजनेस का घाटे में चलना बताया जा रहा है.
पिछले दिनों फरवरी में आई रिपोर्ट के आधार पर बनी इस छंटनी योजना की शुरुआत यूरोप और चीन से होगी. इसके बाद सोनी में मौजूदा कर्मचारियों की संख्या में 30 प्रतिशत की कमी आ जाएगी.
पिछले कई महीनों से सोनी बाजार में एप्पल और सैमसंग की मांग को घटाने के कई प्रयास कर चुका है, लेकिन यह छटनी सभी प्रयासों की विफलता की ओर साफतौर से इंगित करती है.