मध्य प्रदेश में जल्द ही अध्यापकों के लिए नया ड्रेस कोड लागू हो जाएगा. ये नया ड्रेस कोड 2017 के सेशन से लागू होगा.
MP के कॉलेजों मे तिरंगा फहराना हुआ अनिवार्य
इसके तहत मेल अध्यापकों को शर्ट-ट्राउजर और कुर्ता-पाजामा व फीमेल अध्यापकों को सलवार-कमीज और साड़ी पहननी होगी. पर इन सभी टीचर्स के लिए एक चीज कॉमन होगी और वह है मोदी जैकेट. मतलब ऐसी जैकेट जिस पर 'राष्ट्र निर्माता' लिखा होगा और वो जैकेट, मोदी या नेहरू जैकेट की तरह की ही होगी.
मध्य प्रदेश सरकार कॉलेज छात्रों के बीच जल्द ही बांटेगी स्मार्ट फोन
मध्य प्रदेश एजुकेशन डिपार्टमेंट के एक सदस्य ने बताया कि इसके लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी यानी NIFT को जैकेट डिजाइन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एजुकेशन डिपार्टमेंट चाहता है कि ये वेस्ट कोट खादी से निर्मित किया जाए. एक बार तैयार होने के बाद इसे टीचर्स को बांट दिया जाएगा.